The Best Global Experts
The Best Global Experts
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगी कि आज के प्रतियोगी परीक्षाओं के दौर में विद्यार्थियों के लिए वरदान के सामान है तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ मैं जहा विद्यार्थी तथा के दो पार्ट के बीच पिस रहा जहा स्कूतों मै विद्यार्थी कि ७५ प्रतिशत उपस्थिति कि अनिवार्यता तथा सकूत के अन्य प्रतिबंधों के कारण विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षाओ कि तैयारी के लिए पर्याप्त एवं उचित समय का अभाव हो रहा है तथा कोटा, कानपुर तथा अन्य शहरों के उत्कृष्ठ संस्थानों में न जाकर बल्कि अपने शहर, गाँव और कस्बों के विद्यालयों में पढ़ने के लिए विवश है परिणाम स्वरूप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय न प्राप्त हो पाने तथा उबित मार्ग दर्शन के अभाव के कारण वह प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा अन्य कुळत विद्यार्थियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थ होता जा रहा है